टीम फायर ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर,,

813

जयपुर 16 अप्रैल 2021।(निक चिकित्सा)कोरोना काल मे महामारी को देखते हुए टीम फायर ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 16/4/2021को मोनार्क ब्लड बैंक मे किया गया । टीम फायर के निदेशक अभिषेक कुमार और शुभम शर्मा एवं लेखराज मीणा,मनिष चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर मे 84 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

इस शिविर मे रक्तदाताओ ने बड- चड कर हिस्सा लिया । रक्तदान शिविर मे मोनार्क ब्लड बैंक के Director रिशी मीणा जी ने बताया कि इस कोरोना काल मे TEAM FIRE ने रक्तदान शिविर आयोजित कर के बहुत अच्छा काम किया है इनका कार्य सराहनीय है और मुझे उम्मीद है TEAM FIRE आगे भी ऐसे ही काम करती रहेगी ।