अब सिन्धी समाज की उठी मांग, चेटीचड को Dry Day घोषित किया जाये,मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, ,

1127

सर्व सिंधी समाज महासभा के अति जिला कलेक्टर इकबाल खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दिनांक 13 4 2021 चेटीचंड के दिवस पर सूखा दिवस घोषित करने की मांग

जयपुर 8 अप्रैल 2021।(निक सामाजिक) सर्व सिंधी समाज महासभा के अति जिला कलेक्टर इकबाल खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दिनांक 13 4 2021 चेटीचंड के दिवस पर सूखा दिवस घोषित करने की मांग

आज दिनांक 6, 4, 2021 को सर्व सिंधी समाज महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सोनिया उधाणी के नेतृत्व में अति जिला कलेक्टर श्री इकबाल खान जी से मिलकर सिंधी समाज के आराध्य श्री झूलेलाल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री के नाम सूखा दिवस की मांग को लेकर ज्ञापन दिया श्रीमती सोनिया उधाणी ने प्रेस को बताया कि सरकार जब सभी धर्मों का सम्मान करती है तो सिंधी समाज के साथ भेदभाव क्यों

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी माग को स्वीकार नहीं किया तो सिंधी समाज की महिलाएं दिनांक 13. 4. 2021 को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध किया जाएगा

ज्ञापन देने वालों में सोनिया उधाणी जी के साथ सभा की महिलाएं पदाधिकारियों के नाम
ज्योति बागवानी
मीना मूलचंदानी
रजनी रामानी
ज्योति छतवानी
पायल रामचंदानी
मुस्कान ज्योत वाणी
चंद्रा अरोड़ा
रेखा नावानी
अनुराधा रामानी
वह सभा के संस्थापक बस रक्षक श्याम कोरानी जी के साथ थेआज दिनांक 6, 4, 2021 को सर्व सिंधी समाज महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सोनिया उधाणी के नेतृत्व में अति जिला कलेक्टर इकबाल खान से मिलकर सिंधी समाज के आराध्य श्री झूलेलाल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री के नाम सूखा दिवस की मांग को लेकर ज्ञापन दिया श्रीमती सोनिया उधाणी ने प्रेस को बताया कि सरकार जब सभी धर्मों का सम्मान करती है तो सिंधी समाज के साथ भेदभाव क्यों
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी माग को स्वीकार नहीं किया तो सिंधी समाज की महिलाएं दिनांक 13. 4. 2021 को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध किया जाएगा

ज्ञापन देने वालों में सोनिया उधाणी जी के साथ सभा की महिलाएं पदाधिकारियों के नाम
ज्योति बागवानी
मीना मूलचंदानी
रजनी रामानी
ज्योति छतवानी
पायल रामचंदानी
मुस्कान ज्योत वाणी
चंद्रा अरोड़ा
रेखा नावानी
अनुराधा रामानी
वह सभा के संस्थापक बस रक्षक श्याम कोरानी के साथ थे