मेट्रो मास के कर्मचारियों ने दिया पक्षी बचाओ का संदेश,,

945

जयपुर 7 अप्रैल 2021।(निक सामाजिक) ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मेट्रो मास हॉस्पिटल मानसरोवर जयपुर के नर्सिंग स्टाफ ने चलाया परिंडा लगाओ पक्षी बचाओ अभियान । अभियान की शुरुआत श्रीमान राजेश शर्मा मेडिकल कॉर्डिनेटर ने की। टीम पक्षी बचाओ व sdp डोनर क्लब मेट्रो मास के ग्रुप संचालक मानवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हम हर साल पक्षियों के लिए 200 से 300 परिंडे लगाते हैं व उनमे पानी भरते हैं।

सभी नागरिको से निवेदन है कि आप सभी अपने व्यस्ततम जीवन मे से थोड़ा समय इन पक्षियों के भी निकाले।अभियान के दौरान हेमेंद्र शर्मा ,धर्मेंद्र कालरा, रविकांत सैनी व अभिषेक सिनसिनवार मौजूद रहे।