सांसद रामचरण बोहरा ने नेवटा एवं चिरोटा नहर का दौरा कर विकास कार्यो का लिया जायजा,,  सांसद बोहरा ने अधिकारियों को दिये निर्देश शेष बचे हुए कार्यो को करे शीघ्र पूरा,,,

929

जयपुर 3 अप्रैल 2021।(निक राजनीतिक) सांसद रामचरण बोहरा ने आज शनिवार को नेवटा एवं चिरोटा नहर का दौरा कर विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी, आस-पास के सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता एवं मण्डल अध्यक्ष व प्रबुद्व लोग साथ रहें।  
सांसद बोहरा ने अधिकारियों को शेष बचे हुए कार्यो को शीघ्र पूरा करने का निर्देष दिया। चूंकि नहर का 85 प्रतिशत कार्य अभी तक पूर्ण हो चुका है शेष  15 प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर देने के लिए कहा। सासंद बोहरा ने तत्काल देवलिया से चिरोटा तक बकाया 2 किमी. का कार्य शीघ्र पूरा करने व साथ ही इस मार्ग मेें आने वाले बिजली के खम्भों को अन्य जगह स्थापित कर एवं अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सांसद बोहरा के साथ नेवटा सरपंच प्रर्मिला शर्मा, कलवाडा सरपंच रामदयाल, अजयराजपुरा सरपंच हनुमान डागर,  भापुरा सरपंच ,मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हनुमान ककरालिया, श्री गोविंदराम, कैलाश कुडल्या, एवं पवन शर्मा साथ रहें। 

3 लाख 67 हजार से अधिक पाठक,,
आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे
SUNNY ATREY,EDITOR NEWINDIA KHABAR
STATE PRESIDENT PERIODICAL PRESS OF INDIA NATIONAL JOURNALIST ASSOCIATION MOB.8302118183 WHATSAPP 8107068124