श्रीमन नारायण प्रन्यास मंडल लगाएगा हरिद्वार में आध्यात्मिक शिविर -महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती करेंगे भागवत प्रवचन -मुख्य सचेतक महेश जोशी ने किया पोस्टर का विमोचन ,,,

724

जयपुर 2 अप्रैल 2021(निक धार्मिक) श्रीमन नारायण प्रन्यास मंडल जयपुर की ओर से हरिद्वार कुंभ में आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बहुरंगी पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को मुख्य सचेतक एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ महेश जोशी ने सेन कॉलोनी स्थित अपने निवास पर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंभ इस देश की  विरासत है जिसमें देश के सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर सांस्कृतिक एकता का परिचय देते हैं । उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कुंभ में जाने का आह्वान किया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर श्रीमन नारायण प्रन्यास मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता तरुण भारती, पूर्व पार्षद कमलेश गोयल सहित कई लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि

श्रीमन्नारायण प्रन्यास मंडल जयपुर के तत्वावधान में 5 अप्रैल को मोती डूंगरी गणेश मंदिर से 2 बसों से श्रद्धालु महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सानिध्य में रवाना होंगे। कुंभ मेला क्षेत्र में पंडित भारती भागवत प्रवचन करेंगे। आध्यात्मिक शिविर 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।