बहादुरगढ़ में प्राचीन श्याम चरण मंदिर से एकादशी के शुभ अवसर पर बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,,,

1445

हरियाणा 25 मार्च 2021।(निक धार्मिक)हरियाणा के रोहतक जिले के बहादुरगढ़ में प्राचीन श्याम चरण मंदिर से एकादशी के शुभ अवसर पर बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हजारों भक्त बाबा श्याम का ध्वज लेकर नाचते कूदते शोभायात्रा में शामिल हुए।
बहादुरगढ़ स्थित प्राचीन श्री श्याम चरण मंदिर बोमबे वाली गली के महंत पंडित किशन शर्मा, पंडित राजेंद्र शर्मा, पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में बाबा श्याम की चरण पादुका विद्यमान है। और हर वर्ष एकादशी पर यहां मेला लगता है। फागुन मास की एकादशी पर बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें भक्त लोग नाच कूद कर बाबा श्याम का गुणगान करते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

एकादशी के शुभ अवसर पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया एवं शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ख्याति प्राप्त गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर बाबा श्याम को रिझायेगे।
बताया जाता है कि बाबा श्याम का शीश राजस्थान के खाटू नगरी में विराजमान है। और बाबा श्याम के चरण हरियाणा के रोहतक जिले के बहादुरगढ़ के बोम्बेवाली गली में विराजमान है।
यह शोभायात्रा बहादुरगढ़ के सभी क्षेत्रों में परिक्रमा करती हुई वापस बोम्बे वाली गली श्री श्याम चरण मंदिर पहुंचेगी।