नई दिल्ली 22 मार्च।( निक राजनीतिक)राजस्थान प्रदेश नेशनल पार्टी द्वारा भगतसिंह,राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस पर गठित जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के 40वा दिवस मनाया जाएगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर 23 मार्च, 2021,3 बजे दोपहर, दिल्ली मुख्यालय के-61, बी.के दत्त कॉलोनी, जोर बाग, नई दिल्ली में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव जौली खोसला और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा राजस्थान प्रदेश महासचिव शाहिद खान के नेतृत्व समारोह धूमधाम से होगा ।
सभी से निवेदन है कि समय पर पधारें।
कार्यक्रम की शोभा बढाये।
पैंथर्स पार्टी के लक्ष्य–एकता, भाईचारा, अधिकार व विश्वशांति को जनता तक पहुंचाएं।