दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम से स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने वृंदावन धाम के लिए यात्रा को किया रवाना,,

1945

जयपुर 16 मार्च 2021।(निक धार्मिक) हाथोज धाम स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से 125 महिला-पुरुष भक्तों के जत्थे को स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भक्त 8 दिन की धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। सर्वप्रथम वृंदावन एवं ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर सभी भक्त कुंभ स्नान करने के बाद वापसी करेंगे।

इस अवसर पर वृंदावन धाम के केशव बाबा एवं निंबार्क एवं मीठड़ी पीठाधीश्वर रेवती रमण दास जी महाराज की उपस्थित रहे।
सभी भक्त भगवान का गुणगान करते हुए धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुए।

Reported by : SUNNY ATREY
MOB.8302118183 WHATSAPP 8107068124