श्याम नगर थाना पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार,,,

1086

जयपुर 15 मार्च 2021।(निक सामाजिक)श्याम नगर थाने के पुलिस कर्मियों ने सफाई कर्मी कानाराम की बेटी का भरा मायरा ।
थाना प्रभारी संतरा मीणा सब इंस्पेक्टर मनीराम समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने मायरा भर सामाजिक सरोकार निभाया। मायरे में
सोने चांदी के आभूषण ₹24000 की नगदी समेत अन्य सामान आदि चढ़ाया गया ।

पुलिस के सामाजिक सरोकार को देख कानाराम और उनका परिवार भावुक हो उठा ।
आज बदरवास में सफाई कर्मी कानाराम की बेटी कोमल की शादी है