ग्राम पंचायत पीथावास में जल जीवन मिशन के तहत उच्च जलाशय निर्माण के लिए आज हुआ,भूमि पूजन,,,

1105

जयपुर 15 मार्च 2021।(निक सामाजिक)ग्राम पंचायत पीथावास मैं जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत ढाई लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय निर्माण के लिए आज दिनांक 15 3 2021 को भूमि पूजन ग्राम पंचायत पीथावास परिसर मैं संतोष यादव सरपंच ग्राम पंचायत पीथावास व सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव ने पंडित गजेंद्र शर्मा व पंडित जितेंद्र शर्मा से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना करवा कर संपन्न करवाया।

भूमि पूजन स्थल पर ग्राम पंचायत पीथावास परिसर मैं उपसरपंच चंदा देवी वार्ड पंच शंकर लाल यादव श्रीमती रेखा वर्मा राम बाबू सेन मुरारी कुमावत लालाराम शर्मा पहलाद कुमार शर्मा पहलाद कुमार भा कड़ीवाल प्रहलाद सहाय श्रीमती भूरी देवी यादव श्रीमती ममता देवी यादव श्रीमतीp ज्योति शेखावत श्रीमती संतोष शर्मा वह समाजसेवी अभय सिंह राठौड़ लालाराम यादव दिनेश शर्मा कालूराम मौर्यश्रीकांत नंगलिया मोहन सिंह राम स्वरूप यादव बाबू लाल यादव शहीद ठेकेदार राम स्वरूप यादव ग्रामीण व ग्राम पंचायत के स्टाफ से ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती मीना शेखावत मंत्रालय कर्मचारी शेर सिंह चौधरी पंचायत सहायक रामप्रसाद बुनकर राजेश कुम्हार इत्यादि मौजूद है सरपंच साहब का आभार व्यक्त किया