प्रेस प्रीमियर लीग-2021,,,PPL मैच गुरूवार,को समाचार जगत बनाम दैनिक नवज्योति और ई.टी.वी.भारत बनाम महानगर टाइम्स के बीच हुआ,,

1065

जयपुर 11 मार्च 2021।(निक खेल) प्रेस प्रीमियर लीग-2021 लीग मैच गुरूवार,को जयपुरिया ग्राउण्ड पर समाचार जगत बनाम दैनिक नवज्योति और ई.टी.वी. भारत बनाम महानगर टाइम्स के बीच खेला गया। 
प्रातः 8 बजे दैनिक नवज्योति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 191 रन बनाएं। पीछा करने उतरी समाचार जगत की टीम 18.3 ऑवर में 10 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी। दैनिक नवज्योति ने 107 रन से शानदार जीत दर्ज की। दैनिक नवज्योति के स्टार बल्लेबाज सौरभ शर्मा ने 44 गेंदों पर 5 बाउड्री एवं एक छक्के की मदद से 69 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। दैनिक नवज्योति के तेज गेंदवाज अविनाश पाराशर ने 4 ऑवर में 4 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।  

महानगर टाइम्स बनाम ई.टी.वी. भारत के बीच खेले गए मैच का मामला तकनीकी समिति को सौंपा।
शुक्रवार, को टाइम्स ऑफ इण्डिया बनाम प्रेस क्लब स्टार एवं नेशनल मीडिया बनाम फर्स्ट इण्डिया रेड के बीच मुकाबला होगा ।