स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने किया, फाग महोत्सव व श्याम भजन सन्ध्या का पोस्टर विमोचन,,,

1494

जयपुर 10 मार्च 2021।(निक धार्मिक) जयपुर बाग में 21 मार्च रविवार को होने वाले फाग महोत्सव एवं श्याम भजन संध्या “श्याम महारास”के पोस्टर का विमोचन स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा किया गया।
फागुन माह के रंग रंगीले महीने में गुलाबी नगरी जयपुर में अपने खास अंदाज में फाग महोत्सव, श्याम महारास का आयोजन 21 मार्च रविवार को जेकेजे ज्वेलर्स वैशाली नगर एवं विराट कृष्णव व जयपुर बाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

महारास के संयोजक पवन टांक ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा जहां देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक कलाकार अपने भजनों से श्री श्याम बाबा को रिझाएंगे तथा फाग महोत्सव के तहत फूलों की होली, चंग की धमाल के साथ राधा कृष्ण बने अनेक जोड़ें खेलेंगे होली महारास।
कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार 21 मार्च को सायं 5:30 बजे से गणेश वंदना के साथ आरंभ होगा। कार्यक्रम में प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र द्वारा दिया जाएगा।