महिला सशक्तिकरण की दिशा में समापन सम्मान समारोह सम्पन्न, श्री माधव महिला विकास समिति एवं पुलिस थाना संजय सर्कल उत्तर के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम,, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एच.ओ. संजय सर्कल थाना देवेंद्र सिंह ने की,,,

998

जयपुर 8 मार्च 2021।(निक शिक्षा) श्री माधव महिला विकास समिति एवं पुलिस थाना संजय सर्कल उत्तर (जयपुर) के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण के तहत 1 से 8 मार्च तक महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में स्वरोजगार एवं सेल्फ डिफेन्स सहित चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों के बाद महिला दिवस दिनांक 8 मार्च को कार्यक्रमों का समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों ने इस दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और कहा कि आगे ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सर्कल थाना उत्तर (जयपुर) के एस. एच.ओ. देवेंद्र सिंह ने की एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं पूर्व कर्मचारी नेता महावीर कुमार सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डी. सी. पी. राजस्थान पुलिस कल्पना जी, श्री राम डांगायाच, समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता, महाबली दरबार ट्रस्ट के महाराज, समाजसेवी प्रदीप शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों को उनके शानदार कार्य प्रदर्शन के लिए मोमेंटोज, सर्टिफिकेट प्रदान किए तथा अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया।