नारी शक्ति के चरण स्पर्श व उनका सम्मान कर राना ने एक अनूठी परम्परा का आगाज किया,, मातृ शक्ति ने भी विजयी भव के उद्घोष के साथ राना को अपनी मांगो के लिए संघर्ष में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ चलने का वादा किया,,

1382

जयपुर 9 मार्च 2021।(निक चिकित्सा) जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ भगवान बसते हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे विश्व मे महिलाओं का सम्मान हुआ।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करे तो एक वर्ग ऐसा है जो हमेसा लोगो की सेवा में दिन रात एक करता है लेकिन वही वर्ग
सामूहिक रूप से सम्मानित होने के लिए अछूता रहा है।
हम बात कर रहे है नर्सिंग स्टाफ़ की जहां बहुतायत संख्या में नर्सिंग कर्मचारियों में महिलाएं है।
इसी पर ध्यान आकर्षित करते हुए राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत, के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना ने एक एतिहासिक पहल करते हुए राज्यव्यापी स्तर पर सभी विभागों से महिला नर्सेज का सम्मान किया।
जिनमे जेके लोन,जनना हॉस्पिटल, जयपुरिया हॉस्पिटल, गणगौरी हॉस्पिटल, सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय, कैंसर हॉस्पिटल आदि हॉस्पिटल की सभी नर्सेज को सम्मानित कर एक अनूठी परम्परा का आगाज किया।

राना ने बताया कि आगामी महिला दिवस पर गांव गांव,ढाणी ढाणी’ तहसील, जिला स्तर पर सम्मानित करने की प्रकिया को जारी रखा जाएगा ।
इस अवसर पर राणा ने भावुक होकर महिला नर्सिंग कर्मियों के पैर छूकर, राज्य सरकार से अपनी लंबित मांगो को पूरा करवाने के लिए आशीर्वाद माँगा।
इस मौके पर महिलाओं ने विजयभव का उद्घोष करते हुए जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का एलान किया।
इस मौके पर राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

3 लाख 55 हजार पाठकों के विश्वास के लिये बहुत आभार,,

Reported by SUNNY ATREY M.8107068124