जयपुर 8 मार्च 2021।(निक विशेष) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जयपुर जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर जयपुर नगर मंडल श्रीमती प्रियंका गुप्ता द्वारा राइटिंग एवं ड्राइंग, पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जीपीओ द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालवीय नगर एवं गवर्नमेंट गर्ल्स सेकेंडरी सीनियर स्कूल रावल जी का बाग जयपुर एवं गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल प्रताप नगर सेक्टर 19 के छात्राओं के बीच लेटर राइटिंग ड्राइंग एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को आज जयपुर जीपीओ के सभागार में उपहार देकर सम्मानित किया गया।
गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावल जी का बाग जयपुर के ग्रुप 6 से 8 वर्ष के छात्रों में लेटर राइटिंग में प्रथम स्थान रिशा यादव क्लास 8th ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर समीक्षा महावर रही एवं तृतीय स्थान पर कोमल शर्मा कक्षा 8 रही।
द्वितीय ग्रुप 9 से 10 वर्ष में प्रथम स्थान नंदनी मंडोरीया कक्षा 9, द्वितीय स्थान पर डिंपल शर्मा, तृतीय स्थान पर अंकिता महावर कक्षा 9 रही।
तृतीय ग्रुप 11 से 12 वर्ष मैं प्रथम स्थान पर पलक शर्मा कक्षा 11, द्वितीय स्थान पर अंजली शर्मा कक्षा 12, तृतीय स्थान पर पूजा सैनी क्लास 12 रही।
गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल प्रताप नगर सेक्टर 19 के ग्रुप 6 से 8 वर्ष मैं प्रथम स्थान पर खुशी महावर, द्वितीय स्थान पर नितिन चौधरी, तृतीय स्थान पर अंजली कुमारी रही।
दित्तीय ग्रुप 9 से 10 वर्ष प्रथम स्थान पर अंकिता पारीक, द्वितीय स्थान पर कोमल सोनी, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी पांचाल, हिना नायक एवं अक्षय कुमार रहे।
ड्राइंग एवं पेंटिंग में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालवीय नगर की छात्राओं ने भाग लिया।
प्रथम ग्रुप 6 से 8 वर्ष में प्रथम स्थान सोनू बेरवा, द्वितीय स्थान प्रतिभा एवं प्रिया जिवनवाल, तृतीय स्थान नेहा उमेरवाल ने प्राप्त किया।
द्वितीय ग्रुप 9 से 10 वर्ष में प्रथम स्थान अंजलि मीणा, द्वितीय स्थान दीप्ति बेरवा, तृतीय स्थान पर संतोषी नडवा एवं मुस्कान रही।
तृतीय ग्रुप 11 से 12 वर्ष में प्रथम स्थान पर सरस्वती द्वितीय स्थान पर मोनिका महावर, तृतीय स्थान पर
सोनिया एवं अनुराधा मीणा रही।
महिला दिवस पर महिला डाकघर अभिकर्ताओं को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर जयपुर नगर मंडल श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने कहा कि अभिकर्ताओं को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा कर बच्चियों के आने वाले भविष्य के लिए उनके माता-पिता को समझाना चाहिए यह एक पुण्य का कार्य है। आने वाले समय में पढ़ाई लिखाई में बच्चियों के माता-पिता को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर एसके वर्मा सीनियर पोस्टमास्टर जयपुर जीपीओ, सुरेंद्र कुमार सहायक अधीक्षक मुख्यालय, मोहनलाल बिजारणिया सहायक अधीक्षक जयपुर पश्चिम, केके मीणा सहायक अधीक्षक पूर्व व उपखंड, अशोक कुमार शर्मा जनसंपर्क निरीक्षक जयपुर जीपीओ, सतीश कुमार शर्मा जनसंपर्क निरीक्षक जयपुर जीपीओ, मुरारीलाल विजय जनसंपर्क निरीक्षक शास्त्री नगर, एसके जैन जनसंपर्क निरीक्षक दुर्गापुरा तथा ओपी डाबी जनसंपर्क निरीक्षक जवाहर नगर उपस्थित रहे।