पीपीआई विस्तार,,,”महिला दिवस की सौगात” पालीवाल समाज की बेटी विनीता, बनी पिरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष,,

872

कांकरोली राजसमन्द/जयपुर 8 मार्च 2021।(निक विशेष) पालीवाल समाज की बेटी बनी पिरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष । राजधानी में फिर राजसमन्द की बेटी वरिष्ठ पत्रकार विनीता पालीवाल को मनोनीत किया । दंबगई से कार्य करने और स्वछ छवि के चलते प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिलने से सभी ने खुशी जाहिर की । इन्होंने पत्रकारिता के अपने कार्य को लगभग 10 वर्ष से बखूबी निभा रही हैं।
कई बार जिला स्तर पर आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान मिला है। कई संस्थाओं ने सामाज सेवा में किये गये कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है । इनके कार्य को आम लोगो द्वारा खूब सराहा गया,

विनिता ने कोरोना काल मे पूरे साल काम किया और जरूरतमंदों की हर संभव मदद की, स्थानीय लोग इनकी पी पी आई में महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति से बहुत प्रसन्न है,लगातार बधाईयो का सिलसिला जारी है और सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की l