पी.पी.आई विस्तार ,, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान राजेश ठाकुर को,, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के साथ -साथ 4 अन्य राज्यों का विशेष प्रभार का दायित्व भी ,,,

738
    प्रदेश अध्यक्ष व अन्य 4 राज्यों के प्रभार की जिम्मेदारी लेने वाले राजेश ठाकुर पहले हिमाचली भी बन गए है ।

    दिल्ली 3 मार्च 2021।(निक विशेष) देश की राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पी. पी.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo सुरेन्द्र शर्मा,महासचिव राकेश प्रजापति ने राजेश ठाकुर को यह जिम्मेदारी सौंपी ,
    इस मौके पर पी. पी.आई के राज्यस्थान प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय भी मौजूद रहे।
    दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण करने एवं 4 अन्य राज्यों , जम्मू कश्मीर, पंजाब , हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश का विशेष प्रभार का दायित्व मिलने के बाद श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि देश के पत्रकारों के हितो की रक्षा- व्यवस्था के विजन को लेकर आएंगे,पी. पी. आई के नए सदस्यों को जोड़ेंगे , विशेष आमंत्रित सदस्यता शुरू करेंगे ।
    नई पॉलिसी बनाएंगे , उसमे कार्यरत किसी भी दुर्घटना में घायल सदस्य पत्रकार को तुरन्त 51 हजार की सहायता राशि देने की व्यवस्था बनाएंगे, कार्यरत पत्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर ,पत्रकार के परिवार के लिए घर का खर्च जैसे राशन व्यवस्था करना एवं बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च पी.पी.आई वहन करेगी ऐसी योजना बनाएंगे , आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकार की बहन- बेटी की शादी के लिए कम से कम 1 लाख ग्यारह हजार की सहायता राशि सामग्री वगैरा देने की योजना भी बनाएंगे ।

    दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों के हित की रक्षा व व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी ।
    साथ उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य 4 राज्यों में भी प्रदेश अध्यक्षो की नियुक्ति की जाएगी ।
    दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने पी. पी. आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,डॉ0 सुरेन्द्र शर्मा ,महासचिव राकेश प्रजापति व राज्यस्थान प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय का विशेष आभार व्यक्त किया ।
    मंडी हाउस हिमाचल भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में देश की राजधानी दिल्ली में समाजिक क्षेत्र में कार्यरत हिमाचली संस्थाओं के प्रतिनिध भी उपस्थित रहे,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिम समाजिक संगठन दिल्ली से संगठन के चेयरमैन रविन्द्र शर्मा,अध्यक्ष संजीव शर्मा, विजय डोगरा , हिमाचल कल्याण सभा से सभा के अध्यक्ष डी. डी. डोगरा व उनके साथी-सहयोगी तथा ज्वाला मुखी विकास सभा से अध्यक्ष अमर चंद कंवल,महासचिव राकेश चौधरी , हिमाचल मित्र मण्डल से मण्डल के चीफ पेटनर किशोरी लाल शर्मा , नवल राणा ,द इम्पीरियल फाउंडेशन से चेयरमैन अमित गुप्ता, बाला जी निरोग धाम से डॉ0 अजित कुमार शर्मा , सुरेश कुमार, श्रीमती गंगा ,रवि कुमार ,भारत गेस सर्विस से सुरेश कुमार के अलावा मनोज साहू , श्रीमती सुषमा, श्रीमती कृष्णा ठाकुर , श्रीमती पूजा काम्बले सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
    इस अवसर पर हिमाचली समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों सहित उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का भी विशेष सम्मान देने के लिए आभार प्रकट किया ।


      इस अवसर पर दैनिक पंजाब केसरी से वरिष्ठ पत्रकार हरीश चोपड़ा चेनल वन से इनपुट हेड राजीव सिन्हा ,दैनिक वीर अर्जुन से के.डी.पाठक , राष्ट्रीय सहारा से आदर्श शर्मा ,इंडिया टीवी से अतुल भाटिया उपस्थित थे ।