नुशरत भरुचा ने जयपुर में लॉन्च किया एश्योर क्लिनिक,,

1338

जयपुर 21 फरवरी 2021।(निक वाणिज्य) डॉक्टर अभिषेक पिलानी और डॉक्टर प्रियंका देसाई पिलानी द्वारा स्थापित किए गए एश्योर क्लीनिक में स्वस्थ बालों,त्वचा और शरीर से संबंधित व्याधियों के संपूर्ण उपचार की पूरी व्यवस्था है। भारत में सफलतापूर्वक 8 क्लिनिक संचालित कर रहे एश्योर ने रविवार को अपनी 9वी क्लिनिक जयपुर में लांच की।

इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत ने कहा कि जयपुर में आज एश्योर क्लिनिक लॉन्च करके मैं काफी खुश हूं। लाइफस्टाइल क्लीनिक की यह चैन जिस तरह एक शहर से दूसरे शहर में बढ़ती जा रही है यह काफी सुखद है। इस क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट और त्वचा संबंधी कुछ आश्चर्यजनक उपचार की सुविधा दी जाती है। यहां उच्च शिक्षित और डॉक्टरों की प्रोफेशनल टीम है। एश्योर की आठ क्लीनिक अहमदाबाद,सूरत,बंगलुरु,रायपुर इंदौर और मुंबई में खार रोड,अंधेरी वेस्ट और पेडर रोड में स्थित है। क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य हर मरीज को व्यक्तिगत तौर पर पूरी देखभाल उपलब्ध कराना और प्रशिक्षित चिकित्सा प्रोफेशनल की निगरानी में उपचार करना सुनिश्चित है।

SUBSCRIBE OUR CHANNEL

SHARE THIS NEWS