EXCLUSIVE NEWINDIA खबर,,फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार,, लूट के प्रकरण में चल रहा था वांछित,आरोपी ने मंदिर के पूजारी के पास ले रखी थी शरण,,  

819

जयपुर 21 फरवरी 3021।(निक क्राइम)पारिस देशमुख पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड विशेष अभियान के तहत सुमित गुप्ता,अति. पुलिस उपायुक्त व सौरभ तिवाडी एसीपी आमेर के सुपरविजन में भारत सिंह राठौड थानाधिकारी म,पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर व सीताराम कानि.10402 व राकेश कुमार होमगार्ड 1044 की टीम गठित की गई ।

उक्त टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार प्रयास व आसूचना एकत्रित कर निगरानी जारी रखी गई एवं दिनांक 21.02.2021 को स्थायी वारंटी धुणीलाल उर्फ दिनेश पुत्र भैरुराम जाति ब्राह्मण उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम भक्तों की ढाणी बान्दरोल पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर को कोर्ट कैस संख्या 631/15 प्रकरण संख्या 224/09 धारा 392 आईपीसी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर में करीब 5 वर्ष से फरार चल रहा था । जिसे आज दिनांक 21.02.2021 को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है ।