मंत्रोच्चारण कर रखी गौशाला की नींव,,,

856

टोंक 16 फरवरी 2021।(निक धार्मिक) फागी रोड डाबीच (गुजरान) में श्री एक शक्ति गौशाला बनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंत्रोच्चारण के साथ बुधवार को श्री श्री 1008 श्रीबालकानन्द गिरी जी महाराज द्वारा भूमि पूजन कर गौशाला की नींव रखी गई। डाबीच में गौशाला का निर्माण होगा। श्री एक शक्ति सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता जी ने बताया कि गौशाला निर्माण कार्य के लिए श्री एक शक्ति सेवा संस्थान सहित गांवों से चंदा जमा किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग भागीदारी कर रहे हैं। गोचर की भूमि पर गौशाला बनाने के फैसले का रेज्यूलेशन गांव की पंचायत द्वारा जिला उपायुक्त को भेज दिया गया है। श्री एक शक्ति सेवा संस्थान के सदस्यों के अनुसार इसका निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दो माह का समय निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता राजपुरोहित, संरक्षक शिवपालनन्दजी महाराज, प्रदेश मीडिया प्रभारी उम्मेद सिंह राजपुरोहित, गांव सरपंच मन्नादेवी, मदनसिंह राजपुरोहित, रामगोपाल गुर्जर, डा सरिता पारासर, डा सिदार्थ शर्मा, मंजू शर्मा, संगीता मायूर, कैलाश चंद, सुकाराम गुर्जर, तोफान मीणा, भरतजी, रामगोपाल, रामचन्द, रामरतन, कालू गुर्जर, शायरजी राजपूत, सूरज माली, रामस्वरूप, बजरंग गुर्जर, आत्मगिरीजी, बोदू जी गुर्जर, रतन पोशवाल, रामलाल, रामराज, रामनारायण, मिहिर भोज, बाबूलाल, बजरंग शौकीन, शिवराज, हनुमान, दिनेश, सियाराम, धर्मेंद्र, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।