प्रोफेसर भीम सिंह , पैंथर पार्टी के अध्यक्ष चुने गये,,

1306

शाहिद खान, महासचिव
जयपुर 15 फरवरी 2021।(राजनीतिक) राजस्थान प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के महासचिव शाहिद खान ने आज शेर ए जम्मू कश्मीर प्रोफेसर भीम सिंह को मुबारकबाद देते हुए कहां की नेशनल पैंथर्स पार्टी का प्रोफेसर भीम सिंह को अध्यक्ष चुने जाने की पूरे भारत में एक खुशी की लहर है। प्रोफेसर भीम सिंह ने नेशनल पैंथर्स पार्टी का गठन 23 मार्च 1982 शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर किया था। भारत की जनता को न्याय अधिकार दिलाने के लिए और आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर परिवार को खुशी है कि उन्हें शेरे भीम सिंह के नेतृत्व में जनता को न्याय दिलाने का मौका मिला है।

पैंथर्स परिवार की ओर से शेर ए जम्मू कश्मीर भीम सिंह को बहुत-बहुत शुभकामनाएं साथ ही हम उम्मीद रखते हैं कि जनता को न्याय अधिकार दिलाने में पैंथर परिवार सदैव भारत की जनता के साथ रहेगा।
राजस्थान महासचिव शाहिद खान ने विश्वास जताया कि अब राजस्थान में प्रोफेसर भीम सिंह के नेतृत्व में राजनीतिक सम्भावनाएं बढ़ेगी।
यह शुभ समाचार दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जॉली खोसला द्वारा प्राप्त हुआ। उनका दिल से धन्यवाद ।