कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल की कैंटीन के दूसरे गेट में अवैध खोखा रखवाना नियम विरुद्ध,,

667

कोटपूतली 16 फरवरी 2021।(निक चिकित्सा) राजकीय बीडीएम हॉस्पिटल के पीएमओ ने कुछ दिन पहले कैंटीन की दूसरे गेट पर एक खोके को अवैध रूप से रखवाया था,बाद में उसको को बंद करवा दिया गया था।

लेकिन अभी कुछ दिन पूर्व फिर से उसको को दोबारा से चालू करवा दिया गया है । जबकि यह नियमों और शर्तों के विरुद्ध है।

पीएमओ को लिखा पत्र

ठेके मे कार्यरत कर्मचारी सुशील कुमार ने पीएमओ को पत्र लिख कर इसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाने के बारे में लिखा है।

कोटपूतली से बजरंग सैनी की रिपोर्ट,