बॉलीवुड सॉन्ग “स्पीकर बाजन दे” हुआ लॉन्च # राजस्थानी हुनर ने बॉलीवुड में बजाया डंका,, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी लगाए ठुमके,,

1091

जयपुर 16 फरवरी 2021।(निक कल्चर) बॉलीवुड सॉन्ग “स्पीकर बाजन दे” का नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब में मंगलवार को भव्य लॉन्च किया गया। वी प्रोडक्शन के बैनर तले इस गाने की शूटिंग कूकस स्थित जयबाग पैलेस में की गई। सॉन्ग यूट्यूब जैसे सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाई देगा। विवेक मिश्रा और कंचन मीना ने ही इस गाने को लिखा और गाया है। एलबम का विमोचन सांसद डा. किरोडी लाल मीणा के हाथों से हुआ। कार्यक्रम में एल्बम डायरेक्टर कमल कुमावत, प्रोड्यूसर प्रीतम सिंह, महेश, राजेश और प्रेसिडेंट राहुल भी उपस्थित रहे।

मार्च में यही टीम दूसरा गाना “रात जश्न के नाम से” लेकर आ रही है। जिसमें विवेक मिश्रा के साथ मुनीश मुंडेरी होंगे और यह गाना विवेक मिश्रा और कंचन मीणा की आवाज में लाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के जीवन पर बनने वाली फिल्म का भी अनाउंसमेंट किया गया।