राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा एवं श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से ब्लॉकचेैन टेक्नोलॉजी पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न,

973

जयपुर 29 जनवरी 2021।(निक शिक्षा) राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा एवं श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से ब्लॉकचेैन टेक्नोलॉजी पर पांच दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन शुक्रवार को किया गया। यह कार्यशाला 25 जनवरी से शुरू की गई थी, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 150 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में डॉ. लोकेश चौहान, डॉ. गणेश तलरी, डॉ. चंद्रशेखर जाटोथ, इंडस्ट्री एक्सपर्ट प्रदीप छिकारा व राकेश सिंह ने ब्लॉक चैन विषय के टूल्स, एप्लीकेशन व रिस्क को विस्तार से समझाया। शुक्रवार को समापन समारोह आरटीयू संयोजक डॉ. हरीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ. आई पी मील व उप प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने भी कार्यशाला की उपयोगिता पर विचार रखते हुए संबंधित विषय पर रिसर्च कार्य के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजना पूनिया विभागाध्यक्ष,एमसीए ने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।