BIG BREAKING,,Most Wanted: विक्रम उर्फ पपला गुर्जर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अपनी महिला मित्र जिया के साथ गिरफ्तार , बहरोड थाने से उसके साथियों द्वारा AK-47 से उसे फरार करवाया था,,बहरोड थाने के 69 पुलिसकर्मी हुए थे,लाइन हाजिर,,

2256

जयपुर 28 जनवरी 2021।(निक क्राइम) आखिर राजस्थान पुलिस के हत्थे चढा मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर। 6 सितंबर 2019 को बहरोड जेल से उसके साथियों ने AK-47 के बल पर पपला को भगवाया था।
फरार हुआ मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर अब राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
आईजी रेंज हवा सिंह घुमारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

यह वह मकान जहाँ से उसे दबोचा🖕,,

एक हत्या कांड की तफ्तीश के दौरान मिले थे पपला के सुराग।
पपला गुर्जर पर राजस्थान सरकार के द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। वही हरियाणा सरकार की ओर से पपला गुर्जर को पकड़ने पर 3 लाख का इनाम घोषित था। पपला गुर्जर पर कई राज्यों में मामले दर्ज है और उस को गिरफ्तार करने पर इनाम घोषित कर रखा है।