श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एमसीए डिपार्टमेंट एवं राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में “ब्लॉकचेन” विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ,,

1098

जयपुर 25 जनवरी 2021।(निक शिक्षा)श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एमसीए डिपार्टमेंट एवं राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक चलने वाली “ब्लॉकचेन” विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन समारोह में संस्थान निदेशक जगदीश पूनिया, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ हरीश शर्मा, संस्थान प्राचार्य डॉ. आई पी मील एवं उप प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी, टिपीओ डॉ. चेतन खेमराज, कार्यशाला संयोजक श्रीमती अंजना पूनिया व छवि चतुर्वेदी ने शामिल होकर सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की गतिविधियों की जानकारी दी।

डॉक्टर हरीश शर्मा ने बताया कार्यशाला का आयोजन केंद्र सरकार की ओर से तकनीकी शिक्षा में सुधार हेतु राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देशभर के विभिन्न संस्थानों के 220 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने हेतु रुचि दिखाई है। पहले दिन कार्यशाला में डॉ.लोकेश चौहान एवं डॉ. राकेश सिंह ने ब्लॉकचेन के विभिन्न पहलुओं के बारे में विचार व्यक्त किए ।