महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल,,,

679

जयपुर 22 जनवरी 2021।(निक सामाजिक) महिला सशक्तिकरण को लेकर शहर में सीकर रोड स्थित सेंट्रल कॉलोनी में शुक्रवार को पीपल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से घरेलू महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गनाइजेशन की नेशनल प्रेसिडेंट और ह्यूमन राइट्स एण्ड एन्टी वायरस की चेयरपर्सन डा अंजना सोनी ने बताया कि जयपुर की लगभग 200 जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक प्रोजेक्ट के तहत घरेलू महिलाओं को ड्रेस सिलाई की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस अवसर पर पीपल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गनाइजेशन की प्रदेशाध्यक्षा ललितेश शेखावत, सचिव मोनिका जड़ावत, कोषाध्यक्ष सुमन टाक एवं इनकी सहयोगी अनुराधा, शोभारानी जोशी सहित अन्य महिलाओं को कोरोनाकाल में उनके द्वारा किए गए बेहतरीन समाजसेवा कार्य के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।