महानिदेशक पुलिस द्वारा पुलिस कार्यों में निखार लाने के लिए डिकॉय ऑपरेशन पूरे राजस्थान में जारी,,

758

जयपुर 17 जनवरी 2021(निक सामाजिक) पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा आईपीएस द्वारा डिकॉय ऑपरेशन के तहत वाहनों की चैकिंग के सम्बन्ध में डिकॉय के दौरान देखा गया कि पुलिस थाना चन्दवाजी के अचरोल कस्बा में यातायात ड्यूटी पर यातायात व्यवस्था दे रहे कानि प्रभूनारायण नं.2016 यातायात को रोक कर एक बुजुर्ग व्यक्ति को रोड क्रोस करवा रहे थे।

अपने जवान के इस मानवीय सदकार्य से प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभूनारायण कानि. 2016 को 500 रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय निरन्तर ही ऐसे प्रेरणादायी कार्यों को सराहा ।
प्रभूनारायण कानि के कार्य का अनुसरण भी प्रत्येक पुलिस कर्मी व आमजन को करना चाहिए। जिससे की आमजन में पुलिस की छवि में सुधार हो ।