जयपुर 14 जनवरी 2021।(निक सामाजिक)शौर्य सेवा संस्थान द्वारा घायल पक्षियों की सहायता के लिए लगाये गये केंप के संयोजक भवानी शंकर माली व संस्थान सचिव संतोष सैनी ने बताया कि पतंग बाजी से घायल पक्षियों को रेश्यक्यू कर कैंप में इलाज किया गया। सीरियस पक्षियों को रक्षा के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया ।
आज कुल 54 पक्षियों का रेशक्यू किया गया जिसमें 26 पक्षियों को प्राथमिक उपचार के उड़ाया गया शेष घायल पक्षियों को रक्षा के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया
सरकार की एडवाजरी के अनुसार रेस्क्यू टीम व नर्सिंग, डॉक्टर्स ने पीपीई किट पहन कर घायल पक्षियों का इलाज किया गया।
तीन दिवसीय कैंप 15,16 जनवरी को भी लगाया जाएगा।