100 ग्राम अवैध अफीम व 3 किलो अवैध डोडाचुरा सहित 1 आरोपी गिरफ्तार ,, जिला विशेष टीम व थाना भादसोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,,

1170

चित्तौड़गढ़ 4 जनवरी 2020।(निक क्राइम) दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि होटल-ढाबो पर संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 2.1.2021 को भादसोड़ा थाना अन्तर्गत चित्तौरगढ़ उदयपुर हाईवे पर स्तिथ होटल दशमेश ढाबा पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर कार्यवाही हेतु ,सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन हैड कानि मय जिला विशेष टीम एवं थाना भादसोड़ा से थानाधिकारी भवानीशंकर मय जाब्ता के संयुक्त रूप से कारवाही करते हुए होटल दशमेश ढाबा के सामने पहुंच कर जिला विशेष टीम की मदद से ढाबा संचालक सुरेंद्र सिंह पिता भगवान सिंह जाति जाट सिख, उम्र 47 साल निवासी फेजपुर बटाला थाना बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पिसा हुआ तथा 100 ग्राम अवैध अफीम होना पाया,जिसके कब्जे में रखने के बारे में कोई वैध लाइसेंस नहीं होना बताया, जिसपर आरोपी सुरेंद्र सिंह के कब्जे मिले उक्त अफीम व डोडा चुरा को जब्त किया ।

पूछताछ पर सुरेंद्र सिंह ने अफीम व डोडाचूरा को होटल पर आने वाले ट्रक चालकों को खाने के लिये सप्लाई करना बताया । आरोपी सुरेंद्र सिंह को अवैध रूप से अफीम और डोडाचूरा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना भादसोड़ा पर ndps एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है इस प्रकरण का अनुसंधान विक्रम सिंह थानाधिकारी मंगलवाड़ के जिम्मे किया गया है ।