पुलिस थाना गंगरार, जिला चित्तौडगढ राज. अवैध पिस्टल के साथ 02 गिरफ्तार ,,

1238

जयपुर 3 जनवरी 2020।(निक क्राइम) पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ दीपक भार्गव के आदेशानुसार अवैध हथियारो की धरपकड अभियान के तहत व अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशानुसार व नीतिराज सिंह साहब गंगरार के निकट सुपर विजन में दिनांक 01.01.2021 को कन्ट्रोल रूम की आमदा क्वैस्टी, दिनांक 01.12.2021 को एक वरना कार न. एचआर 05 एयु 5310 द्वारा उदयपुर में एक्सीडेन्ट कर भागे है जिनके पास हथियार भी है । वगैरा क्वैस्टी पालना में की नाकाबन्दी के दौरान चित्तौडगढ की और से एक सफेद वरना कार न. एचआर 05 एयु 5310 आयी जिसे रोकना चाहा लेकिन उक्त वाहन चालक बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर नाकाबंदी तोडकर भागने लगा।

वाहन का पीछा कर नाकाबन्दी स्थल से करीब 500 मीटर आगे जाकर रूकवाया। उक्त वाहन को रूकवाकर वाहन में बेठे व्यक्तियो का नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम सोनू पिता रामसिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी सिंघाना पुलिस थाना सफेदो जिला जिन्द हरियाणा व दुसरा ने अपना नाम मुकेश कुमार पिता रूपसिंह जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी सिंघाना पुलिस थाना सफेदो जिला जिन्द हरियाणा होना बताया। उक्त दोनो व वाहन की तलासी ली तो सोनू के कब्जे से एक पिस्टल मय मेगजीन लगी हुई हो मेगजीन में एक राउण्ड मिला व मुकेश की तलाशी ली गई तो उसके पेन्ट के दाहिनी जेब में 03 कारतुस 09 एमएम पिस्टल के मिले । दोनो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उक्त अवैध हथियार पिस्टल व कारतुस एवं अभियुक्तगण के साथीगणो के सम्बन्ध मे पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में शिवराज गुर्जर पु.नि, धुडाराम सउनि, धर्मेन्द्र कुमार एचसी 391, माधवलाल कानि 327, राजेश कानि 363, जगदीश कानि 384, भीवाराम कानि 1343 चा. भैरूलाल न 1292 का विशेष योगदान रहा।