अभियान के तहत मास्क व काढा वितरण किया,,

851

जयपुर 16 दिसम्बर।2020 (निक सामाजिक) पब्लिक हेल्थ ग्रुप की ओर से दिनांक 16 दिसंबर 2020 बुधवार को प्रातः 11:30 बजे चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर पंडित राहुल शर्मा व पंडित अमित शर्मा युवाचार्य व प्रवक्ता के नेतृत्व में काढ़ा पिलाकर व मास्क वितरण किया गया । कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन व समाजसेवी विकास गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मुनेश गुर्जर महापौर जयपुर नगर निगम हैरिटेज विशिष्ट अतिथि वार्ड 63 अध्यक्ष सुनील मीणा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

संस्था के संस्थापक जेपी बुनकर ने कहा संस्था निरंतर कोरोनावायरस को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है इसी कड़ी में 1100 मास्क श्याम विहार विकास समिति की ओर से किया गया इसी लोगों को गिलोय काढ़ा वितरण किया गया । इस दौरान समाजसेवी कांता मेघवंशी, रवि जैन, रंजना शर्मा, अशोक मेहता, प्रिया सिन्हा आदि सेवाभावी लोग मौजूद रहे।