जा10 दिसम्बर 2020।(निक सामाजिक) निर्भया स्क्वायड की सदस्यों ने आज विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया एवं ऑनलाइन वेबीनार करके जनता को जागरूक भी किया महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी आवाज कार्यक्रम के बारे में जनता को अवगत कराया व पुलिस हेल्पलाइन की 1090 एवं 100 112 व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764 86 82 00 आदि की भी जानकारी दी
आज 72 वें मानवाधिकार दिवस के आयोजन पर मेरा अधिकार संस्था ने निर्भया स्क्वायर टीम की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता मीणा के साथ निर्भया स्क्वायड टीम की सदस्यों का भी सम्मान किया सम्मान कार्यक्रम में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर के उपयोग का भी विशेष ध्यान रखा गया इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती सुनीता मीणा ने कहां की निर्भया स्क्वायड टीम आज पुलिस विभाग के लिए नजीर बन चुकी है सामाजिक गतिविधि हो अथवा कानून व्यवस्था संभालने जैसी व्यवस्थाओं में आज निर्भया स्क्वायड किसी से कम नहीं है कोरोना कॉल में जयपुर की जनता के लिए उनका मनोबल बढ़ाने या फिर कोरोना काल में पीड़ितों को अपनी जान पर खेलकर अस्पताल पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण काम टीम ने किए निर्भया स्क्वायड टीम के इस शानदार काम को देखते हुए मेरा अधिकार संस्था ने निर्भया स्क्वायड टीम का सम्मान किया।
इस अवसर पर मेरा अधिकार संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जयपुर की जनता को आज निर्भया स्क्वायड टीम पर फक्र है जिस प्रकार की गतिविधियां कोरोना काल के अलावा भी अन्य दिनों में टीम द्वारा की जा रही है और समय-समय पर इसकी जानकारी समाचार पत्रों के द्वारा मिल रही है उससे यह महसूस होता है कि निर्भया स्क्वायड टीम का सम्मान करना मेरा अधिकार संस्था के लिए अपार हर्ष का विषय है महासचिव मुकेश मिश्रा और जीशान सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।