आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ गोविंद देवजी मंदिर में अन्न प्राशन संस्कार,,

1575

जयपुर 30 नवंबर 2020।(निक धार्मिक)आज देव दिवाली
कार्तिक पूर्णिमा पावन पर्व के शुभ मुहुर्त पर गोविन्द देव जी मन्दिर महन्त अंजन कुमार गोस्वामी ने सोलह संस्कारों में से एक विशेष संस्कार अन्न प्राशन संस्कार शिशु के छठे मास में अन्न ग्रहण का निर्वहन किया।
ये संस्कार महंत ने डाॅ प्रशान्त शर्मा के पुत्र याज्ञवल्क्य को चाँदी की चम्मच से खीर खिला कर इस संस्कार अथवा भारतीय संस्कृति का निर्वहन किया।

मानस गोस्वामी ने बताया यह संस्कार गुरु,वृद्ध पुरुष,घर का मुखिया अथवा पिता द्वारा किया जाता है।
शिशु के छठे मास में इस संस्कार को सम्पन्न कराया जाता है।