विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी,चार मुलजिम हुए गिरफ्तार,रसगुल्ले के कार्टून के अंदर नकली घी के पीपो की होती थी सप्लाई,सरस,जय श्री कृष्णा, महान आदि ब्रांड का हो रहा था निर्माण,हेड कांस्टेबल करण सिंह की सूचना पर हुई कार्यवाही,,

1717

जयपुर 24 नवम्बर 2020।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह और सहायक उपायुक्त राजेंद्र सिंह के साथ चोमू के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी विश्वकर्मा मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने का जखीरा पकड़ा ।
हेड कांस्टेबल करण सिंह 1041 से सूचना मिली कि 131 मधु विहार जैसल्य विश्वकर्मा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है ।इस सूचना पर थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई और उच्च अधिकारियों को सूचित कर मैसर्स अनिल ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी बनाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और वहां नकली घी बनाने के उपकरणों को भी जप्त किया गया ।

मुख्य संचालक अनिल अग्रवाल मौके पर नहीं मिला उसकी तलाश जारी है नकली घी राधा रसगुल्ले नाम से कागज के कार्टून में पैक करके परिवहन किया जाता था ।
कुल 8 पीपे में नकली सरस घी,कुल 16 पीपे भरे हुए वनस्पति घी,कुल 23 पीपे भरे हुए सदाबहार रिफाइंड सोयाबीन ऑयल,39 खाली पीपे विभिन्न कंपनियों के वनस्पति में रिफाइंड ऑयल के,एक गैस भट्टी, इंडेन कंपनी के दो कमर्शियल गैस सिलेंडर, प्लास्टिक की थैली सील पैकिंग मशीन व बटर फ्लेवर एसेंस का सामान मौके से टीम को मिला है।