मसीहा नहीं,मित्र बनकर स्वरोजगार से स्वाभिमान जगायेंगे : विहिप

1363

जयपुर 9 अक्टूबर 2020l(निक राजनीतिक) कोरोना काल मे आर्थिक तंगी से झूझ रहे समाज को सहयोग करने की दृष्टि से भारतभर में विहिप ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है। विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार को विहिप के क्षेत्रीय कार्यालय में विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने राजस्थान प्रान्त की आत्मनिर्भर भारत टोली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की हमे समाज में आर्थिक व शैक्षिणक स्तर को उन्नत बनाने के लिए मसीहा बनकर नहीं मित्र व सहयोगी बनकर जाना है। समाज मे स्वरोजगार व स्वाभिमान का जागरण करना ही आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य है।

आत्मनिर्भर भारत के प्रांत संयोजक मोहनलाल गोयल ने जयपुर महानगर में स्थित 5 सेवा बस्तियों में हो रहे आत्मनिर्भर भारत के कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी। आत्मनिर्भर भारत के अखिल भारतीय संयोजक आनंदप्रकाश गोयल ने बताया कि विहिप ने 44 प्रांतों में आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाया है। प्रान्त अध्यक्ष प्यारेलाल मीना ने कहा कि भारत ही नहीं अपितु विश्व राष्ट्रवादी विचार से सहमत है,विश्व हमारी और इस दृष्टि से देख रहा है कि जहां सम्पूर्ण विश्व कोरोना के कारण आर्थिक मंदी और बेरोजगारी व राजनीतिक स्थिरता से जूझ रहे है, भारत अपनी युवा व महिला शक्ति को स्वरोजगार व स्वाभिमान से जीवन जीने का सबक देने में लगा है। बैठक से पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार जवाहर नगर टीला नम्बर 2 स्थित सेवा बस्ती में भोजन प्रवास पर भी गए,वहां स्थानीय लोगो से उनकी समस्या व संगठन द्वारा संचालित कार्यकर्मो की पूछ परख भी की गई। बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय,प्रांत संगठन मंत्री राजाराम मातृ शक्ति से मंजू वैष्णव व मीनाक्षी पारीक आदि मौजूद थे।