सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत,विधानसभा में सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित,

766

कोटपूतली दि 27.10.2020।(निक राजनीतिक)भाजपा प्रदेषाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनीया के जन्मदिवस को भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा 21 अक्टूबर से प्रारम्भ सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। सर्वप्रथम गोयल ग्राम सुदरपुरा ढाढा स्थित नाडावाले हनुमान मंदिर पहुॅंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की तथा संत बिहारीदास जी महाराज का आशीर्वाद लिया साथ ही गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम ढाढा स्थित गौषाला में गायों को गुड व दलिया खिलाया एवं पौधरोपण किया। उसके बाद गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम भूरी भड़ाज के घाटीवाले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर श्री कृष्ण गौषाला में गौसवामणी का आयोजन कर गौमाताओं को गुड़ व दलिया खिलाया एवं गायों की सेवा की तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौसेवा ही सबसे श्रेष्ट है एवं हमें प्रतिदिन समय निकालकर गौसेवा करनी चाहिए।  

इस अवसर पर भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द स्वामी, भाजपा नेता सुरेशचन्द्र शर्मा सुदरपुरा, रामनिवास रावत, लीलाराम गुर्जर, गुलाब सिंह सूबेदार, रघुवीर सिंह, मदन सिंह, रामकरण सिंह, हरिद्वारी लाल स्वामी, पूरण सिंह शेखावत, राजू शर्मा, कृष्ण शर्मा, लालचन्द स्वामी, सुरेष फौजी, जगदीश सिंह, कृष्ण सिंह, हिम्मत सिंह, मनोज, बजरंग सिंह, शिवचरण गुप्ता, प्रमोद शर्मा, सुभाष आर्य, गोपाल, पंकज टेलर, सोनू धोलू, दीपांशु, महेन्द्र सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।