वार्ड की समस्याएं दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता–मंजू शर्मा

1165

जयपुर 28 अक्टूबर 2020।(निक राजनीतिक) जयपुर नगर निगम चुनाव में जयपुर ग्रेटर से वार्ड नम्बर 28 से कांग्रेस प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा है कि उनके वार्ड में सभी समस्याओं का पूरी तरह से निराकरण करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। क्षेत्र की लोकप्रिय जन प्रतिनिधि होने के नाते स्थानीय लोगों ने मंजू शर्मा को चौथी बार पार्षद बनने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना चौथा चुनाव लड़ रही मंजू शर्मा ने स्थानीय लोगों से वादा करते हुए कहा है कि वार्ड 28 की पार्षद बनते ही वह क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से वार्ड के लोगों को पूरी तरह राहत दिलाएंगी। साथ ही लोगों की मूलभूत जरूरतों को जल्द से जल्द पूरा करेंगी। उल्लेखनीय है कि मंजू शर्मा पूर्व में लगातार तीन बार पार्षद रहते हुए गत कई वर्षों से क्षेत्र में एक कर्मठ जनप्रतिनिधि के रूप में आमजन के लिए कार्य करती आ रही हैं साथ ही मृदुलभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व होने से सभी समाज के लोगों के बीच में उनकी छवि लोकप्रिय बनी हुई है, जिससे निगम चुनाव में उनकी जीत की पूरी संभावना बन रही है।

वार्ड नम्बर 28 के निवासी अशोक जोशी एवं रणवीर सिंह सहित सभी मतदाता यही चाहते हैं कि उनके वार्ड से मंजू शर्मा ही पार्षद बनकर आएं ताकि क्षेत्र की सभी समस्याएं दूर हो सके। साथ ही वार्ड 28 एक विकसित वार्ड के रूप में उभरकर सबके सामने आए। गौरतलब है कि जयपुर ग्रेटर के वार्ड नम्बर 28 की प्रमुख कॉलोनियों में उद्योग नगर, बाहुबली नगर, परमानन्द कालोनी, 21-साउथ, रानी कालोनी सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं।