कोटपूतली,नवनिर्वाचित सरपंच ने संभाला कार्यभार,,

785

कोटपूतली 25अक्टूबर2020।(निक राजनीतिक)ग्राम पंचायत सुंदरपुरा में नवनिर्वाचित सरपंच अनोफ देवी/ यादराम सरपंच ने रविवार को कार्यभार संभाला वह गांव के हित में कार्य करने की शपथ ली | सभी ग्राम वासियों द्वारा सरपंच व उपसरपंच वह वार्ड पंचो का ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।

इस दौरान सरपंच यादराम ने कहा कि गांव की पानी व बिजली अतिक्रमण व अनेक विकास कार्यों को करवाना है। साथ ही उनका लक्ष्य गांव की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाने का रहेगा। इस दौरान मिठाईयां बांटी गई मौके पर मौजूद लोग उपसरपंच मक्खन लाल, पंच बिशमबर,पंच घीसाराम,पंच नरेश रवि पंच हरिराम पंच महेंद्र, पंच लीला राम ग्राम विकास अधिकारी लीलाराम गुर्जर रामनिवास गुर्जर अभिषेक पोकर विक्रम एडवोकेट राजेंद्र मुकेश नेताजी रॉकी शूटर एचएस सुंदरपुरा अशोक देव जी राजवीर धाकड़ अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर बजरंग सैनी,,