नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020,नाम निर्देशन प्राप्त करने के चौथे दिवस दोनों निगम के लिए 121 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, जयपुर नगर निगम हैरिटेज के लिए 37 एवं ग्रेटर के लिए 84 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र,,

980

जयपुर, 17 अक्टूबर 2020।(निक राजनीतिक) जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने के चैथे दिन शनिवार को जयपुर हैरिटेज एवं ग्रेटर के लिए कुल 121 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जयपुर हैरिटेज में 37 अभ्यर्थियों ने कुल 41 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जिनको मिलाकर जयपुर हैरिटेज में अब तक 41 अभ्यर्थी कुल 47 नाम निर्देषन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इसी प्रकार नगर निगम जयपुर ग्रेटर के लिए शनिवार को 84 अभ्यर्थियों ने कुल 91 नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए हैं और अब तक कुल 94 अभ्यर्थी 101 नाम निर्देेशन पत्र जयपुर ग्रेटर के विभिन्न वार्डोंें में दाखिल कर चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि शनिवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज के लिए वार्ड संख्या 2,5,7,8,16,18,21,23,34, 42,43,47,48,50, 52,55,57,58,63,76,87 एवं 89 में 1-1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया गया। वार्ड संख्या 3,15, 26,29,30 एवं 39 में 2-2 अभ्यर्थियों द्वारा एवं वार्ड संख्या 6 में सर्वाधिक 3 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। इस प्रकार शनिवार को कुल 100 वार्डाें में से 29 वार्ड में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

इसी प्रकार नगर निगम जयपुर ग्रेटर में वार्ड संख्या 1,3,4,5,6,7,8,15,18,20, 22,23, 27,31,32,38,43,47,50,52,55, 56,58,63,65,66,82,91,99,101,103, 112,121,122,127,133,144,145 में 1-1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया गया। वार्ड संख्या 29,36,48,61, 67,85,86,90,102,104,106,108,115,117 एवं 126 में 2-2 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। वार्ड संख्या 9 में 3 अभ्यर्थियों ने एवं वार्ड संख्या 26 एवं 137 मेें 4-4 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। सर्वाधिक संख्या में वार्ड संख्या 17 में 5 अभ्यर्थियों ने शनिवार को नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए। ग्रेटर में कुल 150 में से 57 वार्डाें में नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए।
नेहरा ने बताया कि रविवार को राजकीय अवकाश के कारण नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे एवं 19 अक्टूबर, सोमवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने के लिए अंतिम दिवस