जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020, शुक्रवार को जयपुर नगर निगम हेरिटेज में 2 अभ्यर्थी एवं ग्रेटर में 4 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र,,

1200

जयपुर, 16 अक्टूबर 2020 (निक राजनीतिक)जयपुर नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के लिए शुक्रवार को कुल 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड संख्या 65 में एक अभ्यर्थी द्वारा एक एवं वार्ड संख्या 48 में एक अभ्यर्थी द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 11, 16, 41 एवं 102 में एक-एक व्यक्ति द्वारा एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी

अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 14 अक्टूबर को निर्वाचन की लोकसूचना जारी होने के बाद से अब तक दोनों निगमों के लिए कुल 14 अभ्यर्थियों द्वारा 16 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। शनिवार को भी दोनों निगमों के लिए सभी 25 निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। रविवार को अवकाश रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र नहीं लिए जाएंगे एवं सोमवार को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का अंतिम दिवस है।
——–