जयपुर अक्टूबर 2020।(निक राजनीतिक) राष्ट्र भक्तों ने भारतरत्न भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम को हर वर्ष की तरह जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की शाहिद खान ने । पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कोरोना के मद्देनजर आज सभी राष्ट्र भक्तों ने अपने-अपने घरों से कलाम साहब को पुष्पांजलि अर्पित की ।
भारत के जाने-माने वैज्ञानिक कलाम साहब ने भारत के लिए कई सराहनीय आविष्कार किए व राष्ट्रपति पद प्राप्त करने के बाद भी सादा जीवन व्यतीत करते रहे, कोई दिखावा नहीं। आज हम सबको उनसे सबक लेना चाहिए,आम इंसान को जो, दिखावे के बोझ तले दबता जा रहा है । भारत-रत्न राष्ट्रपति होते हुए जिस प्रकार सादगी से जीवन व्यतीत करते थे वैसे ही हम सबको भी करना चाहिए दिखावे के अलावा रोजमर्रा में सादगी जीवन व्यतीत करना चाहिए।
हमें कलाम साहब से यह सबक लेना चाहिए और आज से ही हर भारतवासी सादा जीवन व्यतीत करें मजदूर ,मेहनतकश ईमानदार किसान, जवान, की ओर देखकर हमें सादा जीवन जीना चाहिए आज हर कोई यही चाहता है कि अब्दुल कलाम जैसी सोच का व्यक्ति ही भारत के उच्च पदों पर होना चाहिए चाहे वह राष्ट्रपति हो, प्रधानमंत्री हो,वित्त मंत्री हो,स्वास्थ्य मंत्री हो या रक्षा मंत्री, रेल का कार्यभार संभालने वाले वाला हो,विधायक और पार्षद और सरपंच सभी की सोच भारत को उत्तीर्ण बनाने की हो, भारत वासियों को लाभ पहुंचाने की हो ना कि अपने सगे संबंधियों को फायदा पहुंचाने के लिए व निजी करण नीति भी बंद होनी चाहिए। पहले जंतर मंतर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई थी इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई, सभी एकजुट होकर राष्ट्रीय चेतना अभियान के अंतर्गत क्रांतिकारी वीरों को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे हैं आज सभी अपने अपने घरों से ही कार्यक्रम कर रहे हैं