कोटपूतली नगर पालिका मंडल की आरक्षण लॉटरी खुली,,

1609

कोटपूतली से संवाददाता बजरंग सैनी की रिपोर्ट,,

कोटपूतली 13 अक्टूबर 2020।(निक राजनीतिक) पिछले काफी दिनों से आरक्षण लॉटरी का इंतजार चल रहा था कोटपूतली वासियों को,इस कोरोना संक्रमण काल के चलते नगर पालिका चुनाव की भी देरी से आरक्षण लॉटरी निकाली गई!

नगर पालिका ईओ विशाल द्वारा बताया गया है अभी नगरपालिका चुनाव की अग्रिम तारीख नहीं आई है! नगर पालिका चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने आज लॉटरी खुलने के बाद वार्ड में मेल मिलाप व एक दूसरे से मिलना शुरू कर दिया है!