जयपुर 12 अक्तूबर 2020।(निक विशेष)सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवम् बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु दुर्घटना संभावित व अत्यधिक दबाव वाले स्थानों का निरीक्षण कर सभी हित धारकों से विचार विमर्श किया गया।
सीकर रोड स्थित रोड नम्बर 14 के आस पास रोड दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर प्लान तैयार कर दुघर्टना रोकने एवं यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के दिए निर्देश ।
साथ ही मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा कर यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
आमजन की सुविधा को देखते हुए सीकर रोड पर रोड़ नंबर 14 चौराहा पर रोड मरम्मत का कार्य, पानी के निकास हेतु रोड़ इंजीनियरिंग से सम्बंधित कार्य, रोड मीडियन, ज़ेब्रा लाइन, स्टॉप लाइन के साथ ही वहां के आइलैंड को छोटा कर स्लिप लाइन का कार्य करवाने के निर्देश दिये।
संयुक्त दल में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री सतवीर सिंह, एनएचएआई, पीसीईपीएल, जयपुर विकास प्राधिकरण, जेआर टोल रोड कॉरपोरेशन, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ पश्चिम क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त श्री सेठाराम, सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा श्री हरि शंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त चोमू श्री राजेन्द्र सिंह व थानाधिकारी मुरलीपुरा झोटवाड़ा, चोमू,विश्वकर्मा,रहे उपस्थित।
इस पहल से आमजन को सुगम यातायात प्रवाह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।