राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन,,

909

जयपुर 23 सितम्बर 2020।(निक विशेष) राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिहं बुगालिया के आह्नान पर प्रदेश के सभी जिलों की भाती जयपुर जिले में भी जिलाध्यक्ष ईश्वर सिहं शेखावत के नेत्रत्व में जिलाधीश जयपुर अन्तर सिहं नेहरा को माननीय सर्वोच्च न्यायालय का 13 सितम्बर 2018 के फैसले के आदेशानुसार पुरानी पेंशन नियम 1996 लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
प्रदेश की सभी जिला इकाइयों द्वारा सम्बद्ध जिलाधीश के माध्यम सें मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा शिक्षा मंत्रीयो श्री भंवर सिंह भाटी, गोविन्द सिहं डोटासरा, सुभाष गर्ग के नाम ज्ञापन दिये गये तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार को इसें लागू करने की अभिशंषा पक्ष भिजवाने के कार्यक्रम के तहत जिला ईकाई जयपुर द्वारा संघ के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह शेखावत के नेतृत्व में जयपुर जिलाधीश अन्तर सिहं नेहरा के द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्रीयों के नाम ज्ञापन दिये गये । जिसमें सर्व भगवान सहाय सैनी पूर्व विधायक चौंमू, जयपुर,लालचद कटारिया विधायक झोटवाड़ा,जयपुर ग्रामीण,अमीन कागजी विधायक सांगानेर, प्रताप सिहं खाचरियावास परिवहन मंत्री राज़, मंजु शर्मा,पार्षद जयपुर नगर निगम, सीता राम माली महासचिव जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी को दिये गये ज्ञापनों पर

उन्होने अपनी अनुशंषा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री को उक्त न्यायिक आदेश की पालना का आग्रह करते हुए उक्त कार्मीकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की ।
ज्ञापन देने वालों में ईश्वर सिंह शेखावत जिलाध्यक्ष जयपुर ,प्रदीप प्रकाश शर्मा जिला महामंत्री जयपुर, रामचन्द्र तंवर तथा कॉलेज प्रतिनिधी डॉ एस० के० चिरानिया के साथ ही सीताराम सैनी महासचिव जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी आदि सामिल थे ।