कोटपुतली सब्जी मंडी,, कोरोना गाइड लाइन्स की यहाँ नहीँ होती पालना,प्रसाशन सुस्त क्यों,

905

जयपुर 23 सितम्बर 2020।(कोटपुतली संवाददाता की रिपोर्ट) कोटपुतली में धारा 144 एवं कोरोना गाइड लाइन्स का उड़ा रहे लोग मजाक,, पुलिस प्रशासन भी नहीं कर रहा कार्यवाही।
कोटपुतली सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के मुंह पर ना मास्क है और ना ही सोशल डिस्टेंस नजर आ रहा है।

दुकानदारों ने सरकार की गाइड लाइन का मजाक बनाकर रख दिया है जिस पर कोटपुतली पुलिस भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है