जयपुर, 20 सितम्बर 2020।(निक सामाजिक) कुपोषण मुक्त भारत के लिए कार्यरत स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा नीति आयोग व यूनीसेफ़ के सहयोग से जयपुर के समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय अवार्ड 2020 “ सम्मान से नवाजा गया।
डॉ. माल्या को यह अवार्ड गूगल मीट पर आयोजित एक अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस में स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की ओर से चेयरमेन श्री पीयूष पंडित के साथ उनकी टीम ने सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया ।
इस अवसर पर जयपुर से उदयकौशल फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष व पूर्व जिला न्यायधीश श्री उदय चन्द बारूपाल सहित देश विदेश के अनेक समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष है ।डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अनेक संस्थाएे सम्मानित कर चुकी है ।