अमृत ग्रुप के फाउंडर समाजसेवी राजन सरदार ने सेक्टर 11 में आज गणेश विसर्जन किया,

1389

जयपुर 28अगस्त 2020।(निक धार्मिक)

आज मालवीय नगर सेक्टर11 में अमृत ग्रुप की ओर से गणपति विसर्जन किया गया,समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर 7 दिन के लिए गणेश जी स्थापना की गई, राजन सरदार ने बताया कार्यक्रम में उपस्थित गीता देवी,यशवंत सिंह, जितेंद्र सिंह, जानवी सरदार,राजू तोलानी,मलिंगा,ध्रुव सोनी,सन्नी,लकी,व समस्त कॉलोनीवासी उपस्थित रहे