जयपुर, 14 अगस्त2020।(निक सामाजिक) केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता दिवस-2020 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। ये पदक अगले साल स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे।
*दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक*
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन एण्ड टेक्निकल व एससीआरबी सुनील दत्त एवं उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं विजिलेंस संजय श्रोत्रिय को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
*16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक*
प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा, थानाधिकारी महिला थाना जोधपुर ग्रामीण नरेंद्र कुमार पूनिया, कम्पनी कमांडर एसीबी राजेश कुमार जांगिड़, कम्पनी कमांडर आरपीए शकील अहमद खान, उप निरीक्षक कालाडेरा धर्म सिंह, उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी रामावतार, सहायक उप निरीक्षक सीओ ऑफिस अलवर ग्रामीण अजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक थाना चंदवाजी प्रदीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी हर राम मीणा, सहायक उप निरीक्षक थाना कैथून कोटा ग्रामीण रतन सिंह, हैड कांस्टेबल डीएसबी शाखा जोधपुर पूर्व पुनीत कुमार, हैड कांस्टेबल पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर कुम्भा राम, हैड कांस्टेबल थाना जहाजपुर भीलवाड़ा ओम प्रकाश, हैड कांस्टेबल पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर मर्सी सिंड्रेला, कांस्टेबल थाना चौहटन बाड़मेर गोपी किशन एवं कांस्टेबल पीटीएस बीकानेर भवानी सिंह शामिल है।