श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर,, जनता कॉलोनी में 101 दीपों को प्रज्वलित कर महाआरती का आयोजन हुआ,,

1295

जयपुर 5 अगस्त 2020।(निक धार्मिक)*दिनाँक 5 अगस्त 2020 बुद्धवार को श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए दोपहर 12 बजकर 40पर शिलापूजन करके नींव रखी गई और राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ इस शुभ अवसर के साक्षी होने का हमें गर्व है और हम सभी के लिए ये अद्भुत, अतुलनीय, अविस्मरणीय क्षण है!*🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

पंडित सूर्य प्रकाश हरितवाल ने बताया की*इस मांगलिक अवसर पर 🌺श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर, रामद्वारा गौशाला प्रांगण🌺 में भी 🌺रामद्वारा गौशाला परिवार 🌺के सहयोग से 🌺प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक🌺सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ🙏🏻 और 🌺लड्डू प्रशादी का वितरण किया गया तथा 💥संध्या के समय ⭐️101 दीप प्रज्ज्वलित करके श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज की 🐚महाआरती का आयोजन हुआ!
आज का दिन अद्भुत एवं अद्वितीय क्षणों को लेकर आया और पूरा रामद्वारा गौशाला प्रांगण ही नहीं अपितु पूरा विश्व राममय हो गया ।